आगरा, अगस्त 28 -- आगरा में नकली दवाओं की चल रही जांच के बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में बड़ी कंपनियों की दवाएं जलती हुई दिखाई दे रही हैं। औषधि विभाग प्रथम दृष्टया वीडियो को पुराना बता रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगा। हालांकि, वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ताजगंज क्षेत्र के नगला पैमा के पास नगला घड़ी के जंगल का बताया गया है। इसमें कई एंटी बायोटिक, एंटी एलर्जिक और अन्य दवाएं बड़ी मात्रा में जलती दिख रही हैं। खास बात ये है कि सभी बड़ी और नामी कंपनियों की ये दवाएं एक्सपायर नहीं हैं। उनकी मैन्यूफैक्चरिंग दिख रही है। इन दवाओं पर एक्सपायरी डेट 2027 और 2029 लिखी है। औषधि विभाग के उपायुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाए...