आजमगढ़, सितम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस गोष्ठी हुई। एंटीबायोटिक रजिस्टेंस से बढ़ती हुई समस्या पर लोगों ने चर्चा की। विशेषज्ञों ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध की चुनौतियों पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि के सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने कहा कि फार्मासिस्ट न केवल दवाओं के विशेषज्ञ हैं, बल्कि वे रोगी की समग्र देखभाल के साझेदार भी हैं। डॉ. अशोक भारती (सम्राट) ने कहा कि एंटीबायोटिक का अनियंत्रित और अंधाधुंध उपयोग समाज के लिए एक गंभीर खतरा बनती जा रही है। एंटीबायोटिक प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होना चाहिए। सही उपयोग से ही हम इस वैश्विक संकट से निपट सकते हैं, तथा स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बना सकते हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि एडी डॉ. वीके सिंह, एसआईसी डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि चिकित्सा जगत की रीढ़ माने जान...