लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- मिशन सामाजिक परिवर्तन नामक सामाजिक संगठन ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन भेजकर जेनेरिक दवाओं के दामों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि सरकार द्वारा जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन बाजार में इन दवाओं के खुदरा मूल्य (एमआरपी) में भारी असंगति देखने को मिल रही है। संस्थापक व अध्यक्ष रमाकान्त चौधरी एडवोकेट द्वारा भेजे गए ज्ञापन में उदाहरण देते हुए बताया गया कि एक दवा जिसकी उत्पादन लागत मात्र 10 रुपए है, उसका एमआरपी 150 रुपए तक अंकित किया जाता है। ज्ञापन में यह सवाल भी उठाया गया है कि जब खाद्य सामग्री, वस्त्र, और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसी वस्तुओं पर एमआरपी का सख्ती से पालन होता है, तो फिर जीवनरक्षक दवाओं पर यह ढील क्यों दी जा रही है? मां...