अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार दौरे कर रही हैं। गांवों में पहुंचने के लिए टीमों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बुखार से पीड़ित मरीजों के खून की जांच की जा रही है ताकि, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की समय रहते पहचान हो सके। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनीता मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन 15 से 20 लोगों के खून की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी मरीज में डेंगू या मलेरिया के लक्षण नहीं पाए गए हैं। बाढ़ चौकियों पर हेल्थ कैंप लगाकर दवाइयों के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। पीने के पानी को सुरक्षित बनाने के लिए क्लोरीन की गोलियां भी दी जा रही हैं। गांवों में जगह-जगह कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है, जिससे मच्छरों का प्रकोप न बढ़े। उन्होंने कहा ...