बागपत, फरवरी 11 -- औसिक्का गांव में दुकान से दवाई लेने गए युवक पर आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। औसिक्का के रहने वाले साबिर ने बताया कि उसका बेटा साजिद घर से मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था। रास्ते में आधा दर्जन युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटे को अधमरा करने के बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर पुलिस में शिकायत करोगे तो उसकी भी हत्या कर देंगे। पीड़ित ने गांव के ही समीम, अरिस समेत चार को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...