नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा। जिले के मेडिकल स्टोर पर गुरुवार को छापेमारी की गई। इस दौरान काफी संचालक स्टोर का शटर डालकर फरार हो गए। औषधि निरीक्षक जय सिंह ने जेवर क्षेत्र मोनू मेडिकल स्टोर रबूपुरा से दो दवाइयों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम की कार्रवाई से आसपास के मेडिकल स्टोर संचालक शटर डालकर फरार हो गए। औषधि निरीक्षक ने कहा कि जिले में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मेडिकल स्टोर पर दवाओं की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...