गाज़ियाबाद, मई 26 -- मुरादनगर। कंपनी से दवाइयां लेकर 14 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव बसंतपुर सैतली में जगोता एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। कंपनी के अधिकारी सौरभ गिर्धर ने डीसीपी ग्रामीण को शिकायत पत्र देकर बताया कि जिला गोरखपुर सुरदाही भैसला साहजनवा निवासी अमितेश मिश्रा ने वर्ष 2021-22 में कंपनी से दवाइयां खरीदी थीं और भुगतान भी समय पर कर दिया था। इससे कंपनी को अमितेश पर भरोसा हो गया। सौरभ ने बताया कि 28 मार्च 2023 को अमितेश ने फिर से दवाइयां खरीदीं, लेकिन का भुगतान नहीं किया गया। दवाइयों कीमत करीब 14 लाख रुपये है। तगादा करने पर आरोपी भुगतान नहीं कर रहे और जान से मारने की धमकी भी दे रहा। डीसीपी ग्रामीण के आदेश पर थाना पुलिस ने केस दर...