किशनगंज, अगस्त 9 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के दल्लेगांव पंचायत में बुनियादी सुविधाओं तक का घोर अभाव है, और इस पंचायत की भौगोलिक स्थिति भी अपने दुर्दशा पर आंसू बहाने के लिए मजबूर है। इस पंचायत को नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी दो भागों में बांट देती है। मेची नदी के पश्चिमी हिस्से पर पंचायत के बसे गांव भवानीगंज, बैगन बाड़ी, चेगा बस्ती, पश्चिम नया बस्ती, उत्तर टोला भवानीगंज, दल्लेगांव, गणेश टोला,तेली भिट्ठा, दुराघाटी आदि गांव के 10 हजार से ज्यादा आबादी प्रतिवर्ष मेची नदी की कटाव और बाढ़ से प्रभावित होते आ रहा है। इन गांव में घूमने पर ये दर्जन भर गांव मानो एक टापू सा लगता है। इन गांव से सड़क पर आने के लिए लोगों को ग्रामीणों के बनाए गए बांस से बने चचरी पुल का सहारा लेना पड़ता है। यदि ऐसा भी कहा जाए की आजादी के 75 ...