घाटशिला, नवम्बर 14 -- घाटशिला, संवाददाता। शुक्रवार को होने वाले मतगणना को लेकर भाजपा, झामुमो, जेएलकेएम समेत सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने एंजेट हेतु घाटशिला अनुमंडल कार्यालय से पास निर्गत करवाये हैं। झामुमो नेताओ ने बताया कि उन्होंने 15 टेबल के लिए 15, एक आरओ टेबल और एक पोस्टल बैलेट की गिनती हेतु कुल 17 ऐजेंट मतगणना के दौरान मौजूद रहेंगे। 15 टेबल पर गिनती के लिए मौजूद एंजेंट हर राउंड के बाद अपने पार्टी प्रत्याशी को मतगणना के स्थिति से अवगत करायेंगे। भाजपा की ओर से भी मतगणना हेतु 17 एंजेंट को बुक कराये गये हैं। इस तरह कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने अपने एंजेंट बुक कराये है। बता दें मतगणना के दौरान 15 टेबल पर मतो की गिनती होगी। संभावना जताया जा रहा है कि एक राउंड में 15 बूथों के मतो की गिनती होगी। घाटशिला विधान सभा में कुल 300 बूथों पर एक...