नोएडा, जून 12 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन ने गुरुवार को सरकारी भूमि पर बन रहे अवैध फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया। यह अवैध फार्म हाउस दलेलपुर गांव में दो हजार मीटर सरकारी भूमि पर बना रहा था। इस जमीन की अनुमानित कीमत वर्तमान में 2.2 करोड़ रुपये है। एसडीएम सदर चारुल यादव ने बताया कि जमीन पर अवैध फार्म हाउस लंबे समय से था। यहां पक्का निर्माण कर कमरे बने हुए थे। बड़ा स्वीमिंग पूल भी बनाया हुआ था। मौके पर स्वीमिंग पूल में पानी भरा हुआ था, जहां पर कई प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां होने का अनुमान है। प्रशासन ने अवैध निर्माण करने वाले दबंग को कई बार नोटिस भेजा, लेकिन उसने निर्माण नहीं हटाया। इसके बाद गुरुवार को सर्वे तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, नायब तहसीलदार ज्योत्सना सिंह, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बु...