पीलीभीत, जून 22 -- कोर्ट में विचाराधीन सपा के अस्थायी दफ्तर मामले में शनिवार को सुनवाई हुई। नगर पालिका और सपा की जिला कार्यकारिणी की तरफ से अधिवक्ताओं ने अपनी अपनी दलीलें दीं। पर इस पर कोई रजामंदी नहीं बन पाई। नगर पालिका परिषद पीलीभीत के अधिवक्ता आलोक नागाइच ने बताया कि शनिवार को आगे की सुनवाई के लिए अगली तारीख सोमवार 23 जून क नियत की गई है। बता दें कि पिछले दिनों नगर पालिका ने मय पुलिस बल की मौजूदगी में ईओ आवास पर कब्जा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...