बहराइच, फरवरी 15 -- बहराइच। रूपईडीहा थाने के अयोध्या गांव निवासी दूधनाथ सोनकर पुत्र बाबादीन गुरूवार को अपने लौकिया गांव के पास खेत मे था। वह व उसकी मां खेती किसानी कर रहे थे। इसी दौरान बनवारी लाल, जितेंद्र, चंद्र प्रकाश व गोलू उसके खेत पर पहुंचे और कहा कि वह उनका रेहन लिया था, उसे छोड़ दे। काफी दिनो तक खेत जोत बो लिए। जिस पर दूधनाथ ने कहा कि जब साठ हजार रूपये लेकर खेत रेहन रखा था। तब यह तय था कि धन वापसी पर खेत वापस होगा। उसका धन वापस करे। तभी खेत छोड़ देंगे। इस पर हमलावरों ने जातिसूचक गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया। उसे थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेजा। इस मामले मे मारपीट व दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत चार को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...