रुडकी, अगस्त 13 -- सोशल मीडिया पर डॉ. भीमराव आंबेडकर और दलित समुदाय के खिलाफ लगातार की जा रही टिप्पणियों पर बुधवार को दलित समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी जय भीम के प्रदेश प्रभारी दीपक सेठपुर की अगुआई में संगठन के कार्यकर्ता लक्सर कोतवाली पहुंचे। प्रदेश प्रभारी दीपक सेठपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि काली सेना के संस्थापक श्रीराम स्वरूप और स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर और दलित समुदाय के लोगों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की जा रहीं है। इससे लोगों के भीतर रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस से तत्काल ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। शिकायत करने वालों में सोनू लाठी, प्रदेश अध्यक्ष अंकुश कुमार, सत्य टोडा, कविता,...