हापुड़, मई 6 -- एक किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दलित समाज के लोगों ने दलित समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बसपा कार्यकर्ताओं ने थाना देहात में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर थाने के बाहर दलित समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। पुलिस मामले की जांच रही है। बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि रविवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिमें एक व्यक्ति जोकि एक किसान संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया जा रहा है। आरोप है कि आरोपी वीडियो में संपूर्ण समाज पर अमर्यादित व अशोभनीय अभद्र टिप्पणी करता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में आरोपी संपूर्ण दलित समाज को लेकर गाली गलौज भी करता हुआ दिखा...