मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। दलित समाज के लोग टूट सकते हैं झुक नहीं सकते। ये स्वाभिमानी होते हैं। समाज के लोग सदियों से चौकीदारी व दफादारी करते आए हैं। वहीं, अब दलित विरोधी केंद्र और राज्य की सरकारें चौकीदार व दफादार में इनकी बहाली करने के बजाय जनरल वेकेंसी निकाल रही है। यह दलितों के साथ धोखा है। ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को गोरौल प्रखंड में वीर शिरोमणि चौहरमल एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पखवाड़ा समारोह में कही। उन्होंने कहा कि वह शराबबंदी के खिलाफ नहीं है। लेकिन, इसके नाम पर गरीबों के साथ गलत नहीं होना चाहिए। वह सरकार से मांग करते हैं कि शराब के केस में जो गरीब जेल में बंद हैं उनके मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक के तहत हो। वहीं, वैशाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्...