औरंगाबाद, अगस्त 6 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर रात एक दलित युवती को जबरन उठा ले जाने का मामला सामने आया है। खोजबीन के बाद परिजनों ने उसे घर से कुछ दूरी पर एक खाई के समीप बेहोश हालत में पाया। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस की 112 डायल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। युवती को थाने लाया गया जहां महिला पुलिस अधिकारी ने उससे पूछताछ की। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि युवती ने किसी अप्रिय घटना से इनकार किया है। परिजनों ने भी इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...