मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- खेत में पेड़ गिरने का विरोध करने पर पिता-पुत्र ने दलित युवक के साथ गालीगलौज व मारपीट तथा जातिसूचक टिप्पणी भी की। गांव घुमावटी दलित जसबीर पुत्र आसाराम ने दी तहरीर में बताया कि उसके खेत के बराबर में खाईखेडी निवासी अमरीश त्यागी पुत्र आसाराम के खेत खेत में खड़ा पेड़ उसके खेत में गिर गया, उसके द्वारा पेड़ उठाने की बात कहने पर आरोपी पिता-पुत्र ने शुक्रवार सुबह उसके साथ गाली गलौज, मारपीट व जातिसूचक टिप्पणी की। उसने किसी तरह से वहां से भागकर जान बचाई। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...