नोएडा, अक्टूबर 27 -- रबूपुरा, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रबूपुरा निवासी दलित युवक अनिकेत के परिजनों की पांच लाख रुपये से आर्थिक मदद की है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने रविवार को अनिकेत के घर जाकर उसके परिजनों को चेक सौंपा। विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने नोएडा एयरपोर्ट जेवर के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिए आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार की आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। दबंगों ने 15 अक्तूबर को दलित अनिकेत और सुमित के ऊपर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया था। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में सुमित के भाई मामचंद ने सात नामजद समेत कुल 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इलाज के दौरान 17 वर्षीय अनिकेत की दिल्ली ...