मिर्जापुर, जुलाई 13 -- चील्ह/चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुलुवा गांव में एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। चील्ह थाना क्षेत्र के खुलुवा गांव निवासी रितेश तिवारी पुत्र सत्येंद्र तिवारी और वर्षीय रोशन कुमार पुत्र जगजीवन राम के बीच किसी बात को लेकर विवाद था। शनिवार की शाम चील्ह के हनुमान नगर चौराहा के पास से एक पक्ष ने रोशन कुमार की पिटाई कर दिए। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले का वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने मामले की जांच की। उधर पीड़ित रोशन कुमार के पिता जगजीवन राम की तहरीर पर पुलिस ने रविवार की दोपहर विपक्षी...