लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। भीम आर्मी एकता मिशन और कौमी भाईचारा मंच ने रविवार को आईएम कॉलेज के पास श्री विनायक बैंकेट हॉल में भाईचारा सभा का आयोजन किया। सभा में वक्फ संशोधन बिल वापस लेने, मॉबलिंचिंग पर सख्त कानून बनाने, दलित, मुस्लिम युवकों को झूठे मामलों में फंसाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सहित कई मांगों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बिहार के गया स्थित बौद्ध मंदिर को बौद्ध समाज के लोगों के सुपुर्द करने और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में बाबा साहब की मूर्ती को स्थापित करने की अनुमति की मांग की गई। कार्यक्रम में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय रतन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप कुमार, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने दलित-मुस्लिम के हक और उनकी मांगों को लेकर अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...