उन्नाव, जनवरी 10 -- मोहान। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद युवक सहित एक अज्ञात युवक के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज सहित एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मटेरिया गांव की रहने वाली ज्योती ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 6 जनवरी रात पति दयाराम फल का ठिलिया लगाए थे। तभी गांव के ही गुल्ले, पिंटू व एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित एक अज्ञात युवक के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व एससीएसटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...