गंगापार, नवम्बर 18 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। दलित महिला को विपक्षियों ने घर पर चढ़कर मारा-पीटा और जाति सूचक गालियां दी। इस आशय की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के छाता डीह निवासी माया देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद का कहना है कि उसके पति रोजी रोटी के सिलसिले में नोएडा में रहते हैं। वह परिवार के साथ घर पर रहती है। आरोप है कि विपक्षी उसके आम के पेड़ की डाल काट लिए। मना करने पर जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर चढ़ आए। उसका हाथ पकड़ कर घसीट कर मारे पीटे। थाने जाने पर हत्या की धमकी दी। माया देवी ने मऊआइमा थाने में गांव के विलाश चन्द्र सोनी, विषकेश सोनी, विनीती सोनी, गीता सोनी तथा चार अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ...