मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधुबनी। दलित प्रताड़ना के एक मामले में पुलिस ने शहर के कोतवाली चौक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एससी एसटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविन्द्र राम के नेतृत्व वाली छापेमारी टीम ने रविवार रात विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अमन बाड़ी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात कोतवाली चौक दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित बाड़ी टोल से उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि रंजीत चौधरी ने उसके खिलाफ मारपीट एवं दलित प्रताड़ना के आरोप में 31 अक्टूबर 2025 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...