मधुबनी, जनवरी 14 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। दलित प्रताड़ना के एक मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एससी एसटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविंद्र राम के नेतृत्व वाली विशेष छापेमारी टीम ने पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसवपाही गांव से ललन यादव, डमरूनाथ मिश्रा एवं विष्णु मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। महीनों से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि 17 जून 2025 को आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। तीनों पर दलित को मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...