हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में मंगलवार को पशुमित्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पशुमित्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इधर, गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव में पुलिस फोर्स तैनात हो गई। गांव अर्जुनपुर निवासी 48 वर्षीय विनय कुमार पशु चिकित्सा विभाग में पशुमित्र के पद पर तैनात थे। मंगलवार की देर शाम को वह गांव में अपने घेर पर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में घेर कर गांव के नामजदों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। सीने में चाकू घोंपने से वह घायल हो गए। यह देख पशुमित्र के परिवार के लोग उसे बचाने आए त...