बाराबंकी, जून 6 -- हैदरगढ़। दलित को सामान्य वर्ग का बताकर उसकी भूमि का बैनामा करा लिया गया। बैनामा के सात वर्षों के उपरांत विक्रेता दलित व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे सारी जमीन उसके वारिसों के नाम हो गई। इसके बाद भूमि का बैनामा लेने वाले ने तहसील में सांठगांठ कर भूमि का दाखिल खारिज करा लिया। दाखिल कराने वाले दो दिन पहले भूमि पर कब्जा करने पहुंचे तो दलित परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ितों ने शुक्रवार को तहसील आकर मामले की शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम शम्स तबरेज ने पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। मामला थाना लोनीकटरा क्षेत्र के शुम्भा गांव का है। शुम्भा गांव निवासी कलावती दलित वर्ग की हैं। इन्होंने शिकायती पत्र देकर एसडीएम को बताया कि एक वर्ष पहले उसके पिता पुनवासी की मौत हो चुकी है। पिता की भूमि उसके व उसकी तीन बहनों के नाम वरासत हो गई। बताया कि द...