लखीमपुरखीरी, मई 26 -- मकसूदपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित व्यक्ति के साथ फार्म हाउस में घुसकर मारपीट कर घायल करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर गांव के ही कई लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना सीओ मोहम्मदी को सौंप दी है। कोतवाली पसगवां के गांव दौदापुर निवासी राम लड़ैते के अनुसार, गांव के एक फार्म हाउस पर वह चौकीदारी करता हैं। जहां विगत 13 मार्च को विपक्षी दृगपाल, राकेश,पिंटू बबलू व राजेश ने उसे मामूली विवाद के बाद लाठी-डंडों सहित धार दार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया था। न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने एससी - एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...