भदोही, सितम्बर 2 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चेरापुर, बिरनई निवासी पिता पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी में केस दर्ज किया गया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के महुआरी, जंगीगंज निवासी देवा गौतम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था। कहा था कि वह शादियों में लगने वाले टेंट हाउस में मजदूरी करने का काम करता है। मालिक कुन्दन बिन्द के साथ इसी साल 23 अप्रैल को बिरनई निवासी अंकित उपाध्याय के घर तिलक में टेन्ट एवं अन्य सामान लगाने का काम किया था। उसी दौरान काम करते समय अंकित उपाध्याय तिलक मंडप बनाने के लिए दबाव बनाने लगे। यह कहने पर कि तिलक मंडप बुक नहीं कराया है तो कैसे लगाएं। इसी बात पर आरोपितों अंकित उपाध्याय, विपिन उपाध्याय तथा राजन उपाध्याय ने गालियां देने के साथ ही मारपीट कि...