लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले ने प्रयागराज समेत यूपी में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न पर चिंता जताई। भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में बुलडोजर राज चल रहा है। प्रयागराज के करछना इसौटा गांव में दलित की हत्या के बाद उल्टा दलित आदिवासी नौजवानों को ही जेल भेज दिया गया, जबकि मामले में आरोपी दूसरी और उच्च जाति के लोग शामिल रहे। सुधाकर ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और निर्दोष दलित युवाओं पर हुई कार्रवाई को गलत बताते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की है। प्रेस वार्ता में राजीव गुप्ता, समर, हर्ष, शांतम निधि, सरोजनी बिष्ट, सत्यम, शैलेश, रितेश, जैस्मीन, अनुराग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...