लखनऊ, अप्रैल 20 -- - स्टेट गेस्ट हाउस कांड की दिलाई याद लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलित व बहुजन समाज को 2 जून 1995 की स्टेट गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए कहा कि सपा की नीयत व नीति में खोट है, इसलिए उससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने रविवार को कहा है कि स्पष्ट है कि कांग्रेस व भाजपा की तरह सपा दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती है। इनके वोटों के स्वार्थ की खातिर लगातार छलावा करती रहेगी, जबकि बसपा बहुजन समाज को शासक वर्ग बनाने को समर्पित व संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा की तरह सपा भी बहुजनों में खासकर दलितों को इनका संवैधानिक हक देकर इनका वास्तविक हित नहीं कर सकती। इनकी गरीबी, जातिवादी शोषण व अन्याय-अत्याचार आदि खत्म करने के प्रति इन पार्टियों में कोई सहानुभूति नहीं है, जिसके कारण वे लोग म...