लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने कहा कि देश के दबे कुचले वंचित दलित समाज के लोगों के प्रति अपराध के मामले काम होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा है कि इनके प्रति अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी ताजे आकड़ों में देश में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के खिलाफ अपराध के मामलों में 29 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। देश में भाजपा शासित राज्यों में दलित समुदाय के प्रति ये आंकड़े तेजी से बड़े हैं। उत्तर प्रदेश में 2023 के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अपराध, हत्या, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध और बलात्कार के मामले बढ़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...