मधुबनी, अगस्त 17 -- मधुबनी, निज संवाददाता। एनडीए शासन में आपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म के मामले, साथ ही अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ने से समाज में आक्रोश है। राजद बुनकर प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव एवं मानवाधिकार संगठन से जुड़े चंदेश्वर धनकार ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार में समाज के निचले तबके का सम्मान लगातार घट रहा है। उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में पिछड़े वर्ग को मिला सम्मान और आवाज अब साजिश के तहत कुचला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...