आजमगढ़, जून 13 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आरपीएफ ने गुरुवार को रेलवे के आरक्षित टिकटों के अवैध व्यापार में एक आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 11 ई-टिकट बरामद किए हैं। गर्मी की छुट्टी के चलते इन दिनों रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों के लिए मारामारी चल रही है। जिससे टिकट का अवैध कारोबार करने वालों की चांदी कट रही है। टिकटों की कालाबाजारी में बड़े पैमाने पर दलाल सक्रिय हैं। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ वाराणसी एस रामाकृष्णन के आदेश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय ने पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर दलालों की निगरानी शुरू कर दी। टीम में शामिल संजय कुमार शुक्ला, अजय राय, दीपक, अरविंद यादव और अरुण राय ने गुरुवार को एक टिकट दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 11 ई-टिकट बरामद किए। ...