भागलपुर, जनवरी 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में अस्पताल के इंडोर-इमरजेंसी से लेकर क्षेत्रीय ब्लड बैंक में दलालों का वर्चस्व है। अब इन पर लगाम लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. हिमांशु परमेश्वर दुबे ने कहा कि मंगलवार को सूबे के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने विडियो कान्फ्रेंस के जरिए कहा कि अस्पताल परिसर में दलालों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही है। ऐसे में इन पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाया जाये। उनके निर्देश पर मंगलवार को ही चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया। इस टीम में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी, सर्जरी विभाग के हेड डॉ. कुमार रत्नेश, स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा सिन्हा व क्षेत्रीय ब्लड बैंक के एसोसिएट प्रोफ...