बगहा, जून 16 -- बेतिया हमारे संवाददाता। उद्योग विभाग में अब सक्रिय दलालों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए उद्योग विभाग ने लाभुकों को सचेत करने वाला नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके लिए उद्योग विभाग की ओर से कार्यालय की दीवारों पर आदेश चस्पाया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि कुछ जालसाजों के द्वारा किस्त भुगतान में विलम्ब आदि कारण को जोड़ते हुए राशि की मांग लाभुकों से उनके मोबाइल पर की जा रही है। कुछ लाभुक अज्ञानता के कारण इन जालसाजों व दलालों के नेटवर्क के शिकार भी हो रहे है। बता दें कि बोले बेतिया पेज के तहत जिले के उद्यमियों द्वारा दलालों से ली जा रही राशि के बारे में 16 अप्रैल के अंक में आवाज उठायी गयी थी। इधर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि दलालों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सभी लाभुकों को सचेत कर दिया गया ...