दरभंगा, जून 17 -- बेनीपुर। अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर दलालों के चंगुल में जकड़ा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से ग़रीब गुरुबा एवं अनपढ़ अभिभावक अपने मरीज को प्रसव कराने अस्पताल पहुंचते जहां पर अलग-अलग समय में दो चर्चित एएनएम उनको दलालों के चंगुल में फंसा देती हैं। जानकार सूत्रों के मुताबिक प्रसव कराने आने वाली महिला अस्पताल आ गई तो उसे वेटिंग में रखा जाता है। प्रसव कक्ष में तैनात दो चर्चित एएनएम द्वारा दर्द बढ़ने वाला इंजेक्शन गर्भवती मरीज को दे कर प्रसव पीड़ा बढ़ा दी जाती है। फिर मरीज के अभिभावकों को एएनएम कहती हैं की बच्चेदानी का मुंह नहीं खुला है। मरीज को तरह-तरह का खतरा बात कर चुनिंदा नर्सिंग होम में ले जाने की नसीहत देती है। तीन-चार दलाल प्रत्येक दिन अस्पताल में अपना अड्डा जमाए रहता है। दलाल के माध्यम से ड्यूटी कर रही चर्चित एएनएम को एक हज...