जामताड़ा, मई 11 -- दलाबड़ में पूजा बनी सहायिका कुंडहित, प्रतिनिधि। कुंडहित प्रखंड के दलाबड़ आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा आयोजित की गई। अमलादही मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा मे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जमाले राजा मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होने उपस्थित लोगों को चयन प्रक्रिया के मार्गदर्शिका को पढ़कर सुनाया। चयन प्रक्रिया के दौरान सहायिका पद के लिए कुल 5 लाभार्थियों ने दावा पेश किया। ग्राम सभा में शैक्षणिक अंक के आधार पर पूजा कुमारी का सहायिका पद हेतु चयन सर्वसम्मति से किया गया। शांतिपूर्ण ढंग से चयन के उपरांत पूजा कुमारी को बधाई देकर सभा का समापन किया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य, शिक्षिका रीता देवी, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सबीना हेंब्रम, लता किरण क...