लखीसराय, मई 10 -- चानन, नि.सं.। गोपालपुर नहर टोला स्थित आम के बगान में बने दलान में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर बाद प्रगतिशील किसान चन्द्रशेखर मंडल के दलान में आग लग गई। इस अगलगी में 12 मन से ज्यादा गेहूं का भूसा, दर्जनों आम के पेड़ में लगे आम पूरी तरह झूलस गया। दिन रहने के कारण तीन पशु जलने से बच गया। किसान चन्द्रशेखर मंडल ने बताया कि 10 अप्रैल को आई तेज हवा आंधी में बर्बाद हुए आम के फसल से उबड़ भी नहीं सका कि गुरुवार दोपहर बाद लगी आम में सब कुछ खत्म हो गया। इसी अगलगी में 15 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...