पटना, नवम्बर 22 -- फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर मछरियावां गांव से बीती रात चोरों ने दो मवेशियों की चोरी कर ली। पीड़िता महासुंदरी देवी ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। पीड़िता के अनुसार उसकी करकटनुमा झोपड़ी में दो भैंस बंधी थी। रात को चारा देने के बाद वह सोने चली गई। शनिवार की सुबह उसने देखा कि झोपड़ी से दोनों ही भैंस गायब है। उसने आशंका जताई है कि किसी ने उसके दोनों भैंस की चोरी कर ली है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...