बागपत, सितम्बर 13 -- नि:शुल्क दलहन-तिलहन बीज मिनीकिट योजना के तहत रबी 2025-26 के लिए किसानों की बुकिंग शुरू हो गई है। उप कृषि निदेशक विभाति चतुर्वेदी ने बताया कि चना 16 किग्रा, मटर 16 किग्रा, मसूर 8 किग्रा, सरसों व तोरिया के मिनीकिट कृषकों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। कृषक विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। तोरिया के लिए अंतिम तिथि 13 सितंबर व अन्य फसलों के लिए 25 सितंबर 2025 है। चयन डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। केवल पंजीकृत किसान ही आवेदन कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...