कानपुर, नवम्बर 11 -- फोटो भी कानपुर,प्रमुख संवाददाता। मंगलवार दोपहर लगभग सवा एक बजे कल्याणपुर और रावतपुर के बीच स्थित दलहन अनुसंधान क्रॉसिंग का गेट ट्रेन आने से पहले बंद किया गया। इस दौरान एक गाय दौड़ती हुई आई और किनारे से इसके बैरियर पर सींग मारने लगी। लोगों ने उसे दौड़ाया तो वह पलटकर भाग गई। इससे बैरियल टूट गया और ट्रेन गुजरने के बाद भी नहीं खुला। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। इसकी सूचना कल्याणपुर रेलवे स्टेशन को दी गई जिसके बाद कर्मचारी भेजे गए। करीब आधे घंटे बाद बैरियर ठीक कर यातायात सुचारू कराया गया। इस दौरान जीटी रोड तक वाहनों की लाइन तो दूसरी ओर पांच सौ मीटर तक जाम लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...