अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- अम्बेडकरनगर। कृषि विभाग में नि:शुल्क दलहनी व तिलहनी मिनीकिटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके किसानों का चयन ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से तीन अक्तूबर को एनआईसी सभागार कक्ष में होगा। लक्ष्य से अधिक आवेदन मिलने पर डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया है। उपकृषि निदेशक डा. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से बीज राजकीय कृषि बीज भंडारों से मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...