वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि सरकार का प्रयास है कि किसान उन्नति के नए आयाम छुएं। इस दिशा में उन्हें प्रोत्साहन से लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आज जरूरत है कि किसान प्राकृतिक खेती पर जोर दें। साथ ही दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा दें। कृषि मंत्री चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में बुधवार को वाराणसी और विंध्याचल मंडल की रबी उत्पादन गोष्ठी में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में डीएपी के दामों को बढ़ने नहीं दिया गया है। कृषि मंत्री ने मंडलायुक्तों को सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध बीज वितरण में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि 25 नवम्बर तक गेहूं की बुवाई सुनिश्चित हो। बोले, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जागरूकता से वहां का कृ...