वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दलहट्टा (विशेश्वरगंज) के व्यापारियों को सीवर के पानी के जमाव की समस्या से जल्दी ही मुक्ति मिलेगी। नगर निगम ने नई सीवर लाइन बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इसके लिए जलजमाव स्थल की जमीन समतल कर पाइप बिछाया जाएगा। दलहट्टा में पाइप पहुंचने भी लगे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में सीवर के पानी के भराव से संबंधित समाचार कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और नई सीवर लाइन बनाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि दलहट्टा के दुकानदार चार महीने से सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। सीवेज दुकानों के सामने भरा रहता था। व्यापार चौपट हो गया है। पत्थर की पटिया और ईंट बिछाकर दुकानें खोलने पहुंचते हैं। यही नहीं कई दिनों तक दुकानें बंद भी रहती हैं। अन्य...