समस्तीपुर, मई 8 -- दलसिंहसराय। एनएच 28 के रास्ते ट्रकों एवं मालवाहक वाहनों से गोवंश को ढोये जाने का विरोध कर रहे महाकाल दल ने शनिवार की रात एक बार पुनः गायों व बछड़ों को ले जा रहे एक वाहन को पकड़ लिया। वाहन चालक एवं सवार से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दल में शामिल युवा उक्त वाहन को महावीर चौक पर ले आये। इस दौरान दल के कार्यकर्ताओं ने गोरक्षा से सम्बंधित नारेबाजी भी की। वाहन पर लोड सात गाय के अलावे बछड़ों को देखकर जुटे लोग भी अपनी राय जाहिर कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को वाहन सवार लोगों ने बताया कि वे लोग गाय खरीद-बिक्री का व्यवसाय करते हैं। मेला से गायों को खरीदकर कटिहार ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने गायों को जिले के दूसरे प्रखंड में देखभाल हेतु भेजवाया। मालूम हो कि इससे पूर्व भी महाकाल दल ने अलग-अलग समय में बड़ी संख्या में गोवंश लोड त...