समस्तीपुर, मई 14 -- दलसिंहसराय,। थाने के पांड़ गांव के वार्ड सात में मंगलवार की रात विष्णुदेव महतो के घर मे घुसे चोरों ने 57 हजार रुपये नकद एवं मोबाइल सेट की चोरी कर ली। वहीं बगलगीर सोनू कुमार के घर से भी मोबाइल चुरा लिया। सूचना पर बुधवार को थाने से पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना की। घर का दरवाजा खोलकर भीतर घुसे अज्ञात चोरों ने बक्सा में रखा 50 हजार एवं विष्णुदेव महतो के पुत्र विजय कुमार की जेब से 7 हजार रुपया के अलावे मोबाइल सेट चोरी कर ली एवं फरार हो गये। इसी प्रकार बगलगीर सोनू कुमार का मोबाइल सेट भी चोरों ने उड़ा लिया। घर मे सो रहे परिजनों को रात में चोरी का पता नहीं चल सका। गांव के गाछी में विष्णुदेव महतो के घर से चोरी गया काठ का बक्सा फेंका मिला। चोरी की वारदात को लेकर विष्णुदेव महतो के पुत्र विजय कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। था...