समस्तीपुर, जनवरी 28 -- दलसिंहसराय, नि.स.। दलसिंहसराय थाना के सामने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से समूह का पैसा निकालने पहुंची एक महिला से एटीएम बदल कर उच्चकों ने उसके खाता से 75 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़िता घटहो निवासी संतोष राम की पत्नी रंजू देवी ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि मंगलवार को एटीएम से वह समूह का 25 हजार रुपया निकालने आयी थी। इस बीच दो अज्ञात युवको ने उसे बातो में उलझा कर रुपया निकालने में मदद देने की बात कही। लेकिन रूपया नहीं निकला। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर रुपया निकलने का मैसेस आने लगा। जिसके बाद उसे उच्चकों की करतूत का पता चला। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...