समस्तीपुर, जून 9 -- दलसिंहसराय, नि.स.। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना आज चकाचक बन चुका है। अब दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र को भी चकाचक बनाना हम सभी का उद्देश्य होना चाहिये। नगर परिषद योजना बनाकर दे, हम राशि देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उक्त बातें उन्होंने रामपुर जलालपुर स्थित काली स्थान में आयोजित शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुये कही। नप क्षेत्र के अलग अलग पांच पोखरों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करते हुये उन्होंने कहा कि इसमें 9 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बेघर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दे रहे हैं। इसके लिये फिर से जिओ टैगिंग पर विचार हो रहा है त...