जमशेदपुर, मार्च 10 -- दलमा में पक्षी महोत्सव के बाद तितलियों को संरक्षण देने की तैयारी शुरू की जाएगी। इसके लिए रंगीन फूल-पौधे लगाए जाएंगे, जिससे तितलियों को आकर्षित किया जा सके। तितलियों को लेकर 2019 में शोधार्थियों का छठा एशियन सम्मेलन हुआ था, जिसमें 400 तितली और मोथ पाए गए थे। मकुलाकोचा में तितली व मोथ संरक्षण को लेकर भारत, ब्रिटेन, हांगकांग, साउथ कोरिया व श्रीलंका के 50 तितली व मोथ पर शोध कर रहे प्रतिनिधि शामिल हुए थे। तितली व मोथ के खानपान, संरक्षण, पर्यावरण विषय पर दो दिवसीय आयोजन में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर डॉ. कैलाश चंद्रा के अलावा विश्व प्रसिद्ध शोधकर्ता हांगकांग के रोजर केंड्रिक भी दलमा पहुंचे थे। शोधार्थियों ने सुझाव दिया कि कोनफ्लॉवर तितलियों को आकर्षित करने के लिए सबसे अच्छे फूलों में से एक है। यह देर से गर्मियों...