जमशेदपुर, फरवरी 27 -- वन विभाग द्वारा आगामी 2 मार्च को दलमा में एक डे-आउट ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ट्रैकिंग की शुरुआत आसनबनी से होगी। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने जानकारी दी कि क्षेत्र में बढ़ती मानव गतिविधियाँ और प्लास्टिक कचरा इसकी सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। इन समस्याओं को हल करने के लिए दलमा ट्रैकिंग और पर्यावरणीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में 30-50 स्वयंसेवकों का योगदान होगा, जिसमें छात्र, पर्यावरणविद और स्थानीय ट्रैकर्स शामिल होंगे। अभियान के दौरान प्रतिभागियों को सफाई सामग्री जैसे दस्ताने, कचरा बैग और जागरूकता सत्र की सूचना दी जाएगी। इसके अलावा, ट्रैकिंग और सफाई के कार्य के दौरान वीडियो बनाए जाएंगे, जिन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...